कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है। राहुल ने केंद्र सरकार पर मंहगाई को लेकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि देश की जनता महंगाई से परेशान हैं और मोदी सरकार टैक्स वसूली में लगी हुई है।
राहुल ने ट्वीट कर लिखा कि सब सामान महंगे होते जा रहे हैं। उपभोक्ता परेशान हैं। लेकिन क्या इसका थोड़ा भी फायदा छोटे उत्पादक, दुकानदार या किसानों को हो रहा है? नहीं! क्योंकि ये महंगाई असल में मोदी सरकार की अंधाधुंध टैक्स वसूली है।
इसके अलावा आज राहुल ने केरल के लिए भी अपनी चिंता व्यक्त की है। राहुल गांधी ने केरल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले पर चिंता प्रकट की है। राज्य के लोगों से सभी सुरक्षा उपायों और दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की।
राहुल गांधी ने कहा कि केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले चिंताजनक है। राहुल ने ट्वीट करते हुए कहा कि वह राज्य में अपने भाइयों और बहनों से सभी सुरक्षा उपायों और दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील करते हैं। कृपया ध्यान रखें।
बता दें कि केरल में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन 22,000 से अधिक कोरोना वायरस मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं पेगासस मामले पर राहुल ट्वीट कर चुके हैं। उन्होंने लिखा था कि हमारे लोकतंत्र की बुनियाद है कि सांसद जनता की आवाज बनकर राष्ट्रीय महत्व के मुद्दे पर चर्चा करें। मोदी सरकार विपक्ष को यह काम नहीं करने दे रही है। संसद का और समय व्यर्थ न करो। करने दो महंगाई, किसान और पेगासस की बात।