आज अमेठी में वोटरों को लुभाएंगे राहुल गांधी, दो जनसभाओ को करेंगे संबोधित
अमेठी: लोकसभा चुनाव के लिए तीन चरणों में मतदान समाप्त हो चुके हैं वही चार चरणों में मतदान अभी भी बाकी है। जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां वोटरों को लुभाने के प्रयास में पूरी तरह से जुटी हुई है। चुनावी प्रचार के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज अमेठी में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सभा स्थल पर डटे रहे।
यह भी पढ़ें: श्रीलंका के बाद अब भारत आतंकी निशाने पर, इन 8 राज्यों में आतंकी हमले का अलर्ट
लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करने के बाद दूसरी बार अपने संसदीय क्षेत्र आ रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गौरीगंज व जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में हिस्सा लेंगे। राहुल गांधी शनिवार को रायबरेली के ऊंचाहार से सड़क मार्ग से अपराह्न तीन बजे जामों ब्लॉक के गांव नंदमहर पहुंचेंगे। यहां पार्टी की ओर से आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी सड़क मार्ग से जगदीशपुर के रानीगंज पहुंचेंगे। यहां 4.45 बजे से 5.30 बजे तक आयोजित जनसभा को संबोधित करके सड़क मार्ग से लखनऊ निकल जाएंगे।