राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना: नगालैंड की घटना को बताया हृदय विदारक | Nation One
नगालैंड में सुरक्षाबलों की गोलीबारी में 11 आम लोगों की मौत को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि जब आम लोग और सुरक्षाकर्मी अपनी ही जमीन पर सुरक्षित नहीं हैं, तो सरकार को सही-सही जवाब देनी चाहिए कि गृह मंत्रालय आखिर क्या कर रहा है।
सैन्य अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना म्यांमार की सीमा से लगने वाले मोन जिले के ओटिंग में हुई। मामले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कितने लोगों की मौत हुई है, इसकी सही पता अभी नहीं चल पाया है, क्योंकि 11 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई। इसके अलावा गंभीर रूप से घायल कई लोगों ने पड़ोसी राज्य असम के अस्पतालों में दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस ने बताया कि वह इस घटना की जांच कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि क्या यह गलत पहचान का मामला है।
दरअसल, सेना का दावा है कि उन्होनें उग्रवादियों की संभावित गतिविधि की सूचना मिलने पर ‘कार्रवाई’ की। लेकिन उनकी इस गलती के कारण 13 मासूमों की जान चली गई। सेना का दावा है कि इसमें एक जवान की भी मौत हुई है। ये मामला मोन ज़िले के ओटिंग के तिरू गांव का है।
मुख्यमंत्री रियो ने ‘सेना की कार्रवाई’ की निंदा करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “ओटिंग, मोन में नागरिकों की हत्या की दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत निंदनीय है। उच्च स्तरीय एसआईटी इस मामले की जांच करेगी और कानून के अनुसार न्याय होगा। सभी वर्गों से शांति की अपील।”