राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कोरोना को लेकर कही यह बात | Nation One
कोरोना को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा आज वर्चुअल प्रेस-कॉन्फ्रेंस किया गया और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, हम लगातार सरकार को कोरोना को लेकर चेतावनी देते रहे लेकिन सरकार नजरअंदाज करती रही।
राहुल गांधी ने कहा, वह लोग कहते हैं कि राहुल गांधी लोगों को डरा रहा है। ऐसा नहीं है, मैं लोगों को बचाने की कोशिश कर रहा हूँ। जनता को वैक्सीन नहीं मिली तो मैं गारंटी देता हूँ तीसरी वेब दूसरी से ज़्यादा ख़तरनाक होगी।
राहुल गाँधी ने कहा, सरकार और प्रधानमंत्री को कोरोना समझ ही नहीं आया है, आज तक समझ नहीं आया। कोरोना महज एक बीमारी नहीं, बदलती हुई बीमारी है। जितना समय और जगह इसे देंगे उतना खतरनाक बनता जाएगा।