किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर चला कर संसद पहुंचे राहुल गांधी, बोले- वापस हों कृषि कानून | Nation One
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में ट्रैक्टर चलाकर संसद भवन पहुंचे। वहीं ट्रैक्टर चलाने के इस कार्यक्रम के दौरान ही कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और बीवी. श्रीनिवास को हिरासत में ले लिया।
बता दें कि राहुल गांधी जो ट्रैक्टर चला रहे थे उस पर उनके साथ रणदीप सुरजेवाला, राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा, प्रताप सिंह बाजवा और पार्टी के कुछ अन्य सदस्य बैठे थे। इस ट्रैक्टर के आगे एक बैनर भी लगा था जिस पर ‘किसान विरोधी तीनों काले कृषि कानून वापस लो-वापस लो’ लिखा हुआ था।
इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा, ‘किसानों की बात सुनी नहीं जा रही है। सरकार को इन तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना होगा। ये काले कानून हैं।’ उन्होंने कहा कि “किसानों पर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं, उन्हें आतंकवादी तक कह दिया जा रहा है।”