अकाउंट लॉक पर ट्विटर पर बरसे राहुल गांधी, दे डाली ये बड़ी धमकी | Nation One
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर को खरी-खोटी सुनाई है। उन्होंने एक वीडियो स्टेटमेंट जारी कर ट्विटर पर अपनी सारी भड़ास निकाली है। उन्होंने ट्विटर पर आरोप लगाया है कि वह देश की राजनीति का हिस्सा ना बनें। अपने काम से मतलब रखे।
वीडियो में राहुल ने कहा, ‘एक राजनेता के तौर पर मैं इस तरह की चीजें पसंद नहीं करता हूं। यह देश के लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला है। यह सिर्फ राहुल गांधी को चुप कराने की बात नहीं है। मेरे 19 से 20 मिलियन के करीब फॉलोअर्स थे और आप उन्हें अपनी राय व्यक्त करने से रोक रहे हैं। आप यह क्या कर रहे हैं।
ट्विटर ने इस हरकत से यह साबित कर दिया है कि वह न्यूट्रल प्लेटफॉर्म नहीं है। निवेशकों के लिए यह खतरनाक चीज है क्योंकि राजनीतिक मुकाबले में किसी की साइड लेना ट्विटर के लिए गलत अंजाम वाला हो सकता है।’
राहुल गांधी ने देशवासियों से अपील की है कि हमें सवाल पूछना चाहिए कि क्या हम कंपनियों को अपनी राजनीति तय करने का अधिकार दे सकते हैं क्योंकि सरकार उसके साथ है?
वहीं राहुल के इस बयान पर ट्विटर ने कहा कि उसने न्यायिक तौर पर बिना किसी पक्षपात के अपनी कार्रवाई की है। उसने सिर्फ उस तस्वीर को लेकर एक्शन लिया है, जिसे राहुल गांधी समेत सैकड़ों अकाउंट्स से शेयर किया गया था। यह तस्वीर हमारे नियमों और भारत सरकार के कानूनों का उल्लंघन करती है।
ट्विटर का कहना है कि इस तरह की निजी जानकारियां अन्य चीजों के मुकाबले ज्यादा रिस्की होती हैं। हमारा लक्ष्य किसी भी व्यक्ति की प्राइवेसी और सेफ्टी का ख्याल रखना है।