LGBT कम्युनिटी के समर्थन में राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट- LOVE is LOVE | Nation One

समलैंगिकता को सम्मान और अधिकार के लिए हर साल जून में LGBT प्राइड मंथ सेलिब्रेट किया जाता है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इसको लेकर शुभकामनाएं दीं। राहुल ने अपने इंस्टाग्राम पर रेनबो फ्लैग शेयर करते हुए लिखा कि “शांतिपूर्ण व्यक्तिगत पसंद का सम्मान किया जाना चाहिए”, प्यार सिर्फ प्यार होता है।

LGBT के समर्थक राहुल के इस पोस्ट पर जनता का काफी प्यार बरसा रहा है। लोग लिख रहे हैं कि सर् ने दिल जीत लिया। एक यूजर ने लिखा ‘कम से कम कोई बड़ा नेता तो इसपर बोला, आपने इज्जत कमा ली सर’।  

भारत में ये पहली बार हो रहा है कि जब कोई बड़ा नेता LGBT कम्युनिटी के पक्ष में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिख रहा है। इधर, राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर रेनबो फ्लैग शेयर करते हुए लिखा। LOVE is LOVE सभी भारतवासियों को प्राइड मंथ की शुभकामनाएं।

बता दे कि 28 जून, 1969 में LGBT कम्युनिटी के मेंबर्स पुलिस के खिलाफ हुए एकजुट हुए थे। जून में दुनिया भर में हजारों लोग LGBTQ कम्युनिटी के सपोर्ट में एक साथ आगे आए थे। यही कारण है कि हर साल जून में LGBT प्राइड मंथ सेलिब्रेट किया जाता है।