नई दिल्लीः SC/ST एक्ट और मराठा आरक्षण को लेकर भाजपा सरकार इन दिनों चारों ओर से घिरी हुई है। वही दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का नौकरियों के ऊपर दिया गया बयान अब सरकार के लिए मुश्किलें खड़ा कर सकता है। इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके गडकरी के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।
Excellent question Gadkari Ji.
Every Indian is asking the same question.#WhereAreTheJobs?https://t.co/2wfhDxuA10
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 6, 2018
राहुल ने ट्वीट किया, गडकरी जी, आपने बिल्कुल सही सवाल पूछा है, हर भारतीय ये ही सवाल पूछ रहा है, आखिर नौकरियां कहां हैं? उल्लेखनीय है कि गडकरी ने शनिवार को आरक्षण पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि गरीबी की कोई जाति नहीं होती है। उन्होंने कहा कि जाति के आधार पर नहीं बल्कि गरीबी के आधार पर आरक्षण देने की जरूरत है क्योंकि गरीब की जाति, भाषा और क्षेत्र नहीं होती है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आरक्षण किसी समुदाय को मिल भी जाता है तो नौकरियां कहां हैं, बैंकों में आईटी की वजह से नौकरियां नहीं हैं।