अमृतसर पहुंचे राहुल गांधी, जलियांवाला हत्याकांड के शहीदों को दी भावभीन श्रद्धांजलि
अमृतसर: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को अमृतसर पहुंचे। यहां उन्होने जलियांवाला हत्याकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू भी मौजूद रहे। भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त सर डोमिनिक एस्क्विथ ने भी श्रद्धांजलि दी। 13 अप्रैल 1919 को ब्रिगेडियर जनरल रेजीनाल्ड डायर ने जलियांवाला बाग में शांति सभा कर रहे लोगों पर गोलियां चलवाई थीं।
यह भी पढ़ें: निर्वचान आयोग ने देर रात जारी किए अंतिम आंकडे, उत्तराखंड की पांचों सीटों पर इतना रहा मतदान प्रतिशत
एस्क्विथ ने विजिटर्स बुक में लिखा, “जलियांवाला बाग में 100 साल पहले हुई घटना ब्रिटिश भारतीय इतिहास का शर्मनाक अध्याय है। जो हुआ, उसके लिए हमें खेद है। मैं यही कहना चाहता हूं कि 21वीं सदी में भारत और ब्रिटेन विकास के लिए प्रतिबद्ध होकर काम करेंगे।” उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी शहीदों को श्रद्धांजलि देने अमृतसर जाएंगे।