कांग्रेसी नेता प्रसाद गुप्ता के निधन पर राहुल गांधी ने किया शोक व्यक्त, परिजनों से की मुलाकात
अमेठी: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस कोे मिली करारी हार के बाद राहुल गाँधी आज पहली बार अमेठी दौरे पर पहुंच रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं ने लखनऊ एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया। जिसके बाद वह एयरपोर्ट से सड़क के रास्ते गौरीगंज पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने कांग्रेस नेता स्व. डॉ गंगा प्रसाद गुप्ता के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने स्व. डॉ गंगा प्रसाद गुप्ता के निधन पर गहरी शोक व्यक्क किया। जिसके बाद वह यहां से अमेठी के लिए रवाना हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: हार के बाद राहुल गांधी का पहला अमेठी दौरा, कदम रखने से पहले ही शुरू हुआ पोस्टर वॉर
बता दें कि लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद राहुल गांधी का आज का दौरा अमेठी की सियासत के लिए काफी अहम होगा। अमेठी में राहुल गांधी आज पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर समीक्षा बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि कार्यकर्तों के साथ इस बैठक में वह हार की विषयों पर चर्चा करेंगे। यह पहली बार है जब स्मृति ईरानी के हाथों हार झेलने के बाद राहुल अमेठी में होंगे।