नई दिल्लीः अत्याधुनिक लड़ाकू विमान राफेल को गुरुवार को लड़ाकू विमानों के बड़े में शामिल कर लिया गया है. इसके शामिल हो जाने से भारतीय वायुसेना को बड़ी ताकत मिल गई है. अंबाला एयरबेस पर सुबह दस बजे से आयोजित कार्यक्रम में एयरफोर्स को 5 राफेल सौंप दिए गए.
इस मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ फ्रांस की रक्षामंत्री फ्लोरेंस पार्ली भी मौजूद रहीं. राजनाथ सिंह ने राफेल विमान को गेमचेंजर बताया. उन्होंने कहा कि, हमारी सीमाओं पर जो हालात बने हैं या बनाए गए हैं उनके लिए यह सीधा संदेश है.
रक्षामंत्री ने कहा कि, हमारी नेशनल सिक्योरिटी प्रधानमंत्री की बड़ी प्राथमिकता रही है. राफेल को पाने में कई अड़चनें भी आईं मगर, पीएम की इच्छाशक्ति के आगे सभी बाधाएं खत्म हो गईं और आज राफेल हमारे सामने है.
इससे पहले राफेल लड़ाकू विमान की भारतीय वायुसेना के बेड़े में एंट्री पूरी प्रक्रिया के साथ हुई. जहां सबसे पहले सर्वधर्म पूजा की गई. इसके बाद फ्लाईपास्ट किया गया. इस दौरान तेजस, सुखोई समेत कई अन्य वायुसेना के विमानों ने एयर शो में हिस्सा लिया और अंच में वाटर कैनेन सैल्यूट के साथ राफेल लड़ाकू विमान को सलामी दी गई.
वायुसेना में जब भी कोई नया लड़ाकू विमान शामिल होता है, तो इसी प्रक्रिया का पालन किया जाता है. इस दौरान अंबाला के एयरबेस पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया भी मौजूद रहे. वायुसेना को फ्रांस से कुल 36 लड़ाकू विमान मिलने हैं, जिनकी पहली किस्त में पांच विमान मिले हैं.