रायबरेली मे तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से टकराई, चार की मौके पर मौत, दो घायल
रायबरेली: यूपी के रायबरेली में उस समय एक दर्दनाक हादास हो गया जब एक तेज रफ्तार कार सड़क पर खड़ी ट्रक में जा घुसी जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल है। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्तपाल में रेफर किया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। वही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे पर बिगड़ा मौसम का मिजाज, कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी का कहर जारी
जानकारी के अनुसार घटना लखनऊ प्रयागराज नेशनल हाईवे पर बछरावा थाना क्षेत्र के कुंदनगंज की है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक मृतक में दो पुरुष एक महिला और एक 2 वर्ष की बच्ची है। वहीं, घायल एक पुरुष व एक बच्ची को जिला अस्पताल भेजा गया है। मृतक प्रयागराज के निवासी बताए जा रहे हैं। दुर्घटनाग्रस्त कार कानपुर के आलोक भदोरिया की है, जो स्वयं ड्राइव कर रहे थे। इसमें उनकी भी मौत हो चुकी है।