ब्रिटेन में मुस्लिम महिला पर नस्ली हमला
लंदन
ब्रिटेन में कुछ दिन पहले हुए आतंकवादी हमले के बाद नस्ली हिंसा के मामले अचानक बढ़ गए हैं। इसी सिलसिले में एक मुस्लिम महिला को कथित तौर पर धक्का देकर सड़क पर गिराने और उसका हिजाब खींचने की घटना सामने आई है। यह मामला पीटरबरो के फेनगेट का है, जहां एक महिला अपनी तीन वर्षीय बेटी के साथ कार से उतरी और उसने सड़क पार कर ही रही थी कि उसे पीछे से धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया गया।
खबरों के अनुसार महिला के हिजाब को खींचकर उसके सामने फेंक दिया गया। पुलिस ने भी घटना की पुष्टि की है कि वह इस मामले को नस्ली अथवा धर्म से जुड़े घृणा अपराध मान रही है। खबर है कि आरोपी गोरा, लंबा और सामान्य कद-काठी का था और वह काले हुड वाली टी शर्ट पहने था। रिपोर्ट में पुलिस प्रवक्ता के हवाले से कहा गया कि इस हमले से पीड़िता को कोई चोट नहीं आई है। मैनचेस्टर और लंदन ब्रिज में आतंकवादी हमलों में 30 लोगों के मारे जाने के बाद यहां घृणा अपराध बढ़ गए हैं। लंदन के मेयर सादिक खान ने पिछले सप्ताह कहा था कि लंदन हमले के बाद राजधानी में मुसलमानों के खिलाफ अपराध पांच गुना बढ़ गए हैं लेकिन पुलिस ऐसे हमलों को बर्दाश्त नहीं करेगी। इसके अलावा मैनचेस्टर हमले के बाद पुलिस में घृणा अपराध के मामले ज्यादा दर्ज किए गए हैं। इनमें एक मुस्लिम स्कूल को बम हमले की धमकी मिलने और मुस्लिम महिला को हिजाब नही पहनने चेतावनी दी गई है।