
कीर्तिनगर-सड़क बनते ही गुणवत्ता पर उठे सवाल-nation one
देवप्रयाग विधानसभा के कीर्तिनगर ब्लॉक के नव निर्माण मोटर मार्ग का पेन्टिंग का कार्य तीव्र गति से चल रहा था.. लेकिन पेंटिंग के एक सप्ताह के भीतर ही पेंटिग उखडनी शुरू हो गयी है ..ग्रामीणो का आरोप है कि हम विभाग और ठेकेदार को रोड़ सम्बन्धित गुणवत्तापूर्ण न होने की बात बता रहे थे लेकिन विभाग हमारी बात सुनने को तैयार नही था..जब यह हकीकत सामने आयी तो विभाग अपना पल्ला झाड़ने लगा है कि ये ठेकेदार की गलती है..
ग्रामीणो का ये भी आरोप है कि जब पेंटिंग का कार्य किया जाता है तो उस समय पर विभाग से कोई भी इंजीनियर मौजूद नही रहते सिर्फ खाना पूर्ती के लिए किसी समय आते हैं.. स्थानीय लोगो का कहना है कि गुणवत्ता इस लिए घटिया हुयी की सडक किनारे ही छोटे मिक्सर लगा कर बिना गुणवत्ता अनुसार कार्य किये जा रहे थे जिसमे विभाग ठेकेदार को बोलने को तैयार नही था ..जिसके कारण ये घटिया तरह की पेंटिग की जा रही है साथ -साथ उन्होने ये भी कहा की जब तक इसकी गुणवत्ता सही नहीं की जाती..
तब तक पेंटिंग का कार्य नही करने देगे ..ग्रामीणो का आरोप है कि 2 वर्ष बीतने के बाद भी सिंचाई नहर ,रास्ते, और जमीन का मुआवजा भी नही दिया गया है..उधर उप जिलाधिकारी कीर्ति नगर आकांक्षा वर्मा ने कहा कि मामले का में स्वयं निरीक्षण करने जाऊंगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उन्होंने कहा जो भी ठेकेदार होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और इसकी पेंटिंग की जांच की जाएगी….