आयोग पर सवाल: फ़ॉरेस्ट गार्ड परीक्षा का नकलची ब्लैक लिस्टेड देगा आबकारी की परीक्षा | Nation One
भर्ती परीक्षाओ में पारदर्शिता का दावा करने वाला उत्तराखंड चयन आयोग की बड़ी चूक फिर सामने आई। दरअसल 10 जनवरी को होनी वाली आबकारी और प्रवर्तन सिपाई परीक्षा में आयोग ने ऐसे अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड भी जारी किए हैं जो ब्लैक लिस्टेड हैं, जिन्होंने फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में नकल की थी। ऐसे नकलचियों को आयोग ने देहरादून सेंटर आवंटित किया है जो अब 10 जनवरी की परीक्षा में हिस्सा लेने वाला है।
देवभूमि बेरोजगार मंच ने इसका कड़े शब्दों में विरोध किया है। मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री से लेकर तमाम अधिकारियों ने कहा था कि जिन्होंने फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में नकल की थी वो सलाखों के पीछे होंगे और उन्हें ब्लैक लिस्टेड किया गया है लेकिन फिर ये क्या है। अब ब्लैक लिस्टेड भी परीक्षा देने जाएंगे।
राम कंडवाल ने कहा कि चयन आयोग 4 साल से फ़ॉरेस्ट गार्ड की भर्ती पूरी नही करा सका है और रीजल्ट भी इसलिए घोषित नही कर रहा है कि अभी दूसरे नकलची नहीं पकड़े गए हैं, ऐसे में ये अभ्यर्थी खुले कैसे घूम रहे हैं क्या इनपर कार्रवाई नही की गई। मतलब ये मान लिया जाए कि उत्तराखंड में नकल करो और फिर ब्लैक लिस्टेड होकर परीक्षा फिर दो।