Big Breaking: धामी हीं होंगे उत्तराखंड के मुख्यामंत्री, हाई कमान से मिली सहमति | Nation One
Big Breaking Dehradun: जैसे की हम जानते है कि कल चुनाव के नतीजो के बाद सीएम धामी खटीमा से चुनाव हार गए है, जिसके बाद सबकी जुबान पर सवाल यह है कि बाजेपी की सरकार तो आ गई लेकिन मुख्यामंत्री धामी नही तो कौन होगा मुख्यामंत्री ।
वहीं तमाम अटकलों को विराम देते हुए खबर आ रही है कि भाजपा हाई कमान ने एक बार फिर सेपुष्कर सिंह धामी में ही विश्वास जताने का मन बना लिया है। बता दें कि धामी को ही राज्य की कुर्सी सौंपने की पूरी तैयारी हो चुकी है। हालांकि कुछ विधायकों ने इसका विरोध करने की बात सामने आ रही है।
लेकिन हार की आशंकाओं के द्वार से भाजपा को बड़ी जीत दिलाने के सफर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी की थी कड़ी मेहनत, खूब बहाया था पसीना, आफिस में बैठने के बजाय पूरे प्रदेश में लगातार किये थे दौरे, लोगों के मन में भाजपा के लिए विश्वास जगाया।
इसे भी पढ़े – UP Election Results 2022: यूपी चुनाव नतीजों से निराश समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ने खुद को लगाई आग, जानिए मामला | Nation One
यहां तक कि उत्तराखंड का ‘किला’ बचाने के लिए खुद हो गए ‘कुरबान’। जानकारी के अनुसार हाई कमान ने मन बना लिया है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उनकी मेहनत और कुरबानी का इनाम मिल सकता है।