Purvanchal Expressway पर बड़ा सड़क हादसा, डबल डेकर बसों की टक्कर में आठ की मौत, पढ़े पूरी खबर | Nation One
Purvanchal Expressway: उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे थमनें का नाम नही ले रहे है। बता दें कि बाराबंकी के पास पूर्वांचल एस्प्रेस पर दो डबल डेकर बसों की टक्कर हो गई। इस घटना के दौरान आठ लोगों की जान चली गई और कई लोगों की हालत गंभीर है।
जानकारी के अनुसार, बस बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली आ रही थी। यह हादसा तब हुआ जब पहले से खड़ी डबल डेकर बस में दूसरी तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने टक्कर मार दी।
Purvanchal Expressway: पुलिस ने बचाव कार्य किया शुरू
जानकारी मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। और बचाव का काम जारी है
।हालांकि घायलों को सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया गया है। साथ ही गंभीर घायलों को रेफर किया गया है। हादसरा लोनीकटरा थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास हुआ है।
इसे भी पढ़े – Uttarakhand: फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर DPO बनने पहुंची महिला, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला | Nation One
बता दें कि हादसे पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है।
सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि,‘पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। संबंधित अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य तेजी से संचालित करने और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।