Punjab News : जेल के अंदर नवजोत सिंह सिद्धू की सुरक्षा में भारी चूक, पढ़ें पूरी खबर | Nation One

Punjab News

Punjab News : पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सद्धू फिलहाल जेल पटियाला सेंट्रल जेल में बंद हैं। लेकिन उनकी सुरक्षा व्यवस्था में एक बड़ी चूक हुई है। उन्हें पटियाला जेल के लाइब्रेरी बैरक नंबर 10 में रखा गया है। जहां ड्रग्स और अवैध हथियारों के मामले का एक आरोपी भी बंद है।

बता दें कि पूर्व सिपाही इंद्रजीत सिंह कथित तौर पर प्रमुख ड्रग्स सांठगांठ में शामिल होने का आरोपी है। इस सांठगांठ में कई अधिकारी व हाई प्रोफाइल लोग भी शामिल हैं जो फिलहाल सेवा में है। शुक्रवार को नवजोत सिंह सिद्धू की बैरक में रखा गया था। लेकिन पूछताछ के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया।

Punjab News : जेल विभाग ने की पुष्टि

खबरों का मानें तो जेल विभाग के सूत्रों ने इस मामले की पुष्टि की है कि सिद्धू के ही बैरक में बर्खास्त इंद्रजीत सिंह को रखा गया था। उसी बैरक में सिद्धू को कैदी के रूप में देखकर अधिकारी भी दंग थे। बता दें कि पंजाब की जेलों में पहले भी कई हत्याएं हो चुकी हैं और नवजोत सिंह सिद्धू खुलकर ड्रग्स का विरोध करते हैं।

Punjab News : क्यों हुई सिद्धू को सजा

बता दें कि साल 1988 के रोड रेज मामले में सुप्रीम कोर्ट नवजोत सिंह सिद्धू को 1 साल की सजा सुनाई। इसके बाद सिद्धू ने शुक्रवार के दिन आत्मसमर्पण कर दिया। कल शाम करीब साढ़े सा बजे सिद्धू को पटियाला जेल की बैरक में बंद किया गया था।

Punjab News : क्या बोले अधिकारी

द ट्रिब्यून को जेल विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि बर्खास्त सिपाही की सिद्धू के साथ बैरक साझा करने का मामला जब उनके सामने आया तो उन्होंने उसे स्थानांतरित करने का आदेश दिया।

उन्होंने कहा कि जेल के कर्मचारियों ने मुझे सूचित किया है कि इंद्रजीत को दूसरे बैरक में ले जाया गया है। अगर जेल में सुरक्षा में कोई चूक हुई है तो उसपर हम गौर करेंगे।

Also Read : Raj Thackeray : उद्धव पर हमलावर हुए राज ठाकरे! बताई अयोध्या दौरा रद्द करने की वजह | Nation One