Punjab : चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के बाद अब LPU में हुआ बवाल, आधी रात को छात्र ने की खुदकुशी, मचा हंगामा | Nation One

Punjab

Punjab : पंजाब में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के बाद अब एक और मशहूर यूनिवर्सिटी में मंगलवार रात को छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया। मामला लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी का है। बताया जा रहा है कि यहां हॉस्टल के कमरे में एक छात्र ने आत्महत्या कर ली।

सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने छात्र के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें उसने आत्महत्या के पीछे कई कारणों का खुलासा किया है। जिसके बाद गुस्साए छात्रों ने कैंपस परिसर में रातभर जमकर प्रदर्शन किया।

Punjab : शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और मामले की जांच में जुटी हुई है। वही मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।

फगवाड़ा के डीएसपी जसप्रीत सिंह ने बताया कि कपूरथला पुलिस का कहना है कि हमें 20 सितंबर की शाम करीब साढ़े पांच बजे सूचना मिली कि लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में बी डिजाइन के प्रथम वर्ष के छात्र ने आत्महत्या कर ली।

हम मौके पर पहुंचे और एक सुसाइड नोट बरामद किया। जिसमें निजी कारणों का हवाला दिया गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की जांच जारी है।

Pubjab : शांति बनाए रखने की अपील

आगे की जांच जारी है। एसडीएम फगवाड़ा ने लवली यूनिवर्सिटी के सभी छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कि वे किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं और न ही उस पर विश्वास करें। पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं।

वही इस मामले पर लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की तरफ से बयान जारी किया गया हैं. बयान में कहा गया हैं कि मृतक के पास मिले सुसाइड नोट में खुदकुशी की वजह निजी कारण बताया हैं। यूनिवर्सिटी जांच में पुलिस का पूरा सहयोग कर रही है।

Also Read : Chandigarh University : 60 छात्राओं का नहाते हुए MMS बना छात्रा ने किया वायरल, 8 ने किया सुसाइड का प्रयास | Nation One