पुलवामा: साल की पहली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को मिली सफलता, मार गिराए तीन आतंकी
पुलवामा: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने गुरुवार को साल के पहले मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकी मार गिराए गए। दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में हुई मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो घायल हैं। मुठभेड़ के बाद भड़की हिंसा में दर्जनभर से अधिक पत्थरबाज घायल हो गए। पूरे इलाके में तनाव की स्थिति है।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी आज आगरा दौरे पर, 5100 करोड़ की योजनाओं की करेंगे समीक्षा
बता दें कि गुरूवार को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर त्राल इलाके के गुलशनपोरा में सुरक्षा बलों ने सर्च आपरेशन चलाया। वही इसी दौरान आगे से आंतकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। वही सेना ने भी जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मार गिराए गए। इनकी शिनाख्त जुबैर अहमद भट उर्फ हमजा (चुरसू अवंतीपोरा), शकूर अहमद उर्फ जफर (लारिबल-त्राल) व तौसीफ अहमद ठोकर उर्फ ताल्हा (चुरसू अवंतीपोरा) के रूप में हुई है। मुठभेड़ शुरू होते ही युवा सड़कों पर उतर आए। उन्होंने सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर पथराव शुरू कर दिया। स्थिति को काबू में करने के लिए सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले दागे।