वेब स्टोरी

मरचूला सड़क हादसे में अपने माता-पिता को खोने वाली मासूम की जिम्मेदारी लेगी धामी सरकार?
उत्तराखंड के अल्मोडा के सल्ट तहसील स्थित मरचूला में हुए सड़क हादसे में कई लोगो ने अपने परिजनों को खो दिया। उन्मे से एक चार साल की शिवानी भी है। शिवानी ने अपने माता- पिता को इस हादसे में खो दिया। शिवानी अपने माता –पिता के साथ रामनगर में ईदगाह रोड पर एक किराए के प्लैट में रहती थी। और दिवाली का त्यौहार मनाने गांव आई हुई थी। हादसे में अपने माता-पिता को खोने वाली शिवानी की पूरी जिम्मेदारी उठाने का फैसला धामी सरकार ने लिया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए बस हादसे से हम सभी के हृदय को गहरा आघात पहुंचा है। सीएम धामी ने कहा कि इस कठिन समय में हमारी सरकार ने दुर्घटना में अपने माता-पिता को खोने वाली शिवानी बिटिया की देखभाल और शिक्षा की जिम्मेदारी उठाने का संकल्प लिया है, ताकि वह जीवन में आगे बढ़कर स्वयं और माता-पिता के सपनों को साकार कर सके। अस्पताल में भर्ती चार साल की मासूम के बिलखने और बार-बार मम्मी-मम्मी पुकारने की आवाज हॉस्पिटल कर्मियों को भावुक कर रही थी। किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी कि उस मासूम को कैसे बताएं कि जिन्हें वह बुला रही है वह कभी लौटकर नहीं आएंगे। मरचूला हादसे ने उसके सिर से मां-पिता का साया छीन लिया है। बच्ची की देखरेख के लिए उसके नाना हरिकृष्ण नेगी, नानी सुशीला देवी अस्पताल पहुंच गए हैं। दोनों अपने बेटी-दामाद को खोने का गम छुपाए अपनी नवासी की तीमारदारी में लगे हैं। https://youtube.com/shorts/Zr5R_h-flpI?si=hTFnBcs0QHjwk8eq

You Might Also Like

Facebook Feed