वेब स्टोरी

Uttarakhand : दून वीवी में हिंदू स्टडीज का अधयन कर सकेंगे छात्र, बीएचयू और डीयू के बाद उठाया कदम | Nation One
Uttarakhand - BHU और DU के बाद अब दून वीवी में छात्र हिंदू स्टडीज का अधयन कर सकेंगे। दून उत्तराखंड की पहली ऐसी वीवी है जो हिंदू स्टडीज में एमए का कोर्स शुरू करने जा रही है। साल 2026 तक अलग डीपार्टमेंट बनकर तैयार होगा जिसमें एमए कोर्स स्टार्ट किया जाएगा। आपको बता साल 2021 में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने देश में सबसे पहले हिंदू स्टडीज में एमए कोर्स शुरू किया था। वहीं, वर्ष 2023 से डीयू ने हिंदू स्टडीज में पोस्टग्रेजुएट और पीएचडी प्रोग्राम शुरू किया। नई शिक्षा नीति में किए गए प्रावधान के बाद दून विश्वविद्यालय भी हिंदू अध्ययन का कोर्स शुरू करने जा रहा है। पिछले दिनों हुई कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लगने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने हिंदू स्टडीज डिपार्टमेंट की स्थापना की कवायद तेज कर दी है।

Uttarakhand - महाभारत और रामायण में होंगे निपूर्ण

चलिए आपको बताते है कि हिंदू स्टडीज के तहत इस कोर्स में छात्रों को रामायण, महाभारत , वेद-वेदांग , ज्ञान मिमांसा, भाषा विज्ञान, कालिदास, तुलसीदास, आर्य समाज, बुद्ध, जैन, स्वामी विवेकानंद के जीवन सिद्धांतों के बारे में शिक्षा दी जाएगी। वहीं, हिंदू साहित्य, भूगोल, स्थापत्य कला, पुरातत्व, प्राचीन सैन्य विज्ञान, हिंदू केमेस्ट्री, कला, शास्त्रीय संगीत और नाटक की विधा का भी अध्ययन कराया जाएगा। दून वीवी की कुलपती सुरेखा डंगवाल का कहना है कि दून विवि में हिंदू अध्ययन विभाग की स्थापना मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्राथमिकता में है। उनके प्रयासों से ही इस विभाग की स्थापना का काम किया जा रहा है। कोर्स के तहत छात्रों को हिंदू स्टडीज के अलावा मैनेजमेंट स्टडीज, कंप्यूटर और वेब डिजाइनिंग भी सिखाई जाएगी। कोर्स करने के बाद युवा धर्म उपदेशक, हिंदू गाइड, प्रोफेसर और आध्यात्मिक क्षेत्र में हिंदू शोधकर्ता के तौर पर काम कर सकेंगे। इस कोर्स को करने के बाद विदेशों में भी रोजगार की अपार संभावनाएं हैं रिपोर्ट - आस्था पूरीAlso Read : News : जम्मू कश्मीर के सोपोर में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, हथियार बरामद | Nation One

You Might Also Like

Facebook Feed