वेब स्टोरी

Uttarakhand : पहाड़ी से पत्थर गिरने के बाद बंद हुआ आशारोड़ी-बिहारीगढ़ मार्ग फिर हुआ सुचारू | Nation One

Uttarakhand : उत्तराखंड में मानसून शरुआती दौर में आम आदमी के लिए खुशियां तो कम, परेशानियां ज़्यादा लेकर आया है। यहाँ होने वाली बारिश जनमानस के लिए आफत बन गई हैं।

मौसम विभाग द्वारा दून में भारी बारिश के ऑरेंज अलर्ट के अनुरूप ही सुबह से दून में बारिश का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटों में देहरादून के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है।

जिससे आशारोड़ी से बिहारीगढ़ के बीच पहाड़ी से मलबा और पत्थर सड़क पर आ गए थे। जिस वजह से लगभग 2 से 3 घंटे तक मार्ग अवरुद्ध हो गया था।

Uttarakhand : कई स्थानों पर तालाब बन गई सड़कें

सूचना के बाद मौके पर पहुंची लोक निर्माण विभाग की टीम द्वारा जेसीबी के माध्यम से एक घंटे बाद सड़क से मलबा और पत्थरोँ को हटाकर मार्ग को सुचारू किया गया।

जानकारी के लिए बता दें कि भारी बारिश के बाद दून की सड़कें कई स्थानों पर तालाब बन गई हैं। बारिश से सड़कों पर जमा पानी की वजह से जगह जगह जाम की नौबत आ रही है।

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में अभी तक करनपुर में 71, मसूरी 59.5, सहस्रधारा में 56.5 और आशारोड़ी में 53 एमएम बारिश हुई है।

Also Read : Uttarakhand : स्वाइन फीवर की दस्तक, 192 सुअरों की मौत से हड़कंप, सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी | Nation One

You Might Also Like

Facebook Feed