वेब स्टोरी

Politics : कांग्रेस ने BJP के शीर्ष नेताओं के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, ये है वजह | Nation One

Politics : कांग्रेस पार्टी ने भाजपा के शीर्ष नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. यह शिकायत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी अमित मालवीय, कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र के खिलाफ दर्ज कराई गई है.

कांग्रेस ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि कर्नाटक भाजपा ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमे कथित तौर पर अनुसूचित जाती और जनजाति के सदस्यों को एक खास उम्मीदवार को वोट नहीं देने के लिए धमकाया जा रहा है.

Politics : लोगों के बीच शत्रुता का भाव

इस वीडियो का मकसद लोगों के बीच शत्रुता का भाव बढ़ाने, एससी, एसटी समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने का है. यह वीडियो आचार संहिता का उल्लंघन है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को इस तरह दिखाने का प्रयास किया जा रहा है कि वह एक धर्म विशेष का समर्थन कर रहे है और एससी, एसटी समुदाय का शोषण कर रहे है.

दरअसल कर्नाटक भाजपा के आधिकारिक एक्स चैनल पर एक वीडियो शेयर किया गया है. यह इलस्ट्रेशन वीडियो है, जिसमे राहुल गांधी और सिद्धारमैया को एनीमेटेड कैरेक्टर के तौर पर दिखाया गया है.

Politics : कांग्रेस ने दूसरे वर्ग के आरक्षण को छीना है

वीडियो में देखा जा सकता है कि चीड़िया के घोसले में एससी, एसटी और ओबीसी नाम का अंडा रखा है. लेकिन राहुल गांधी इसमे मुस्लिम नाम का अंडा रख देते हैं. मुस्लिम नाम के अंडे से जब चूजा निकलता है तो वह बाकी के तीन चूजों से काफी बड़ा नजर आता है. जिसके बाद वह सभी फंड को अकेले खा लेता है और बाकी के चूजों को घोसले से बाहर फेंक देता है.

शिवराज सिंह से माइक छीनने का प्रयास, कांग्रेस को निशाने पर लिया तो सुरक्षा भेद मंच तक पहुंचा युवक गौर करने वाली बात है कि कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण को लेकर भाजपा लगातार हमलावर है.

भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस ने मुस्लिमों को ओबीसी वर्ग में शामिल करके दूसरे वर्ग के आरक्षण को छीना है, यह संवैधानिक तौर पर गलत है. अगर भाजपा की सरकार आती है तो वह इसे खत्म करेगी.

Also Read : Politics : आरक्षण पर कांग्रेस ने वायरल किया अमित शाह का फर्जी वीडियो, FIR दर्ज | Nation One

You Might Also Like

Facebook Feed