वेब स्टोरी

NEWS : केजरीवाल को मारना चाहती है भाजपा? सौरव भरद्वाज ने केंद्र पर लगाए गंभीर आरोप | Nation One

NEWS : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इन सब के बीच रविवार को आम आदमी पार्टी ने एलजी विनय कुमार सक्सेना और तिहाड़ प्रशासन के खिलाफ बड़ा खुलासा किया।

दिल्ली सरकार के मंत्री और आप के नेता सौरव भरद्वाज ने रविवार सुबह एक प्रेस कांफ्रेंस की, जिसमें उन्होंने गंभीर दावा करते हुए कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार तिहाड़ जेल में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश रची जा रही है।

आप के नेता सौरव भारद्वाज ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल की शुगर लगातार बढ़ रही है। उन्हें इंसुलिन (Insulin) की सख़्त जरूरत है। केजरीवाल जेल प्रशासन से इंसुलिन देने और अपने डॉक्टर से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए बात करने के लिए कह रहे हैं। लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार, जेल प्रशासन और ED ना ही इंसुलिन दे रहे हैं और ना ही डॉक्टर से बात करने दे रहे हैं।'

NEWS : तिहाड़ जेल के डीजी का पत्र दिखाया

भारद्वाज ने सबूत पेश के तौर पर एक तिहाड़ जेल के डीजी का पत्र दिखाया और कहा, 'अब तक जेल प्रशासन कह रहा था कि इनके पास सब कुछ उपलब्ध है। डायबिटीज़ स्पेशलिस्ट डॉक्टर है। अब जेल के DG ने कल ही AIIMS को पत्र लिखकर कहा है कि हमें एक डायबिटोलॉजिस्ट (डायबिटीज़ स्पेशलिस्ट डॉक्टर) की जरूरत है।

आज भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार सबके सामने बेनकाब हो गयी। कल तक ये लोग कह रहे थे कि हमारे पास स्पेशलिस्ट हैं, सब कुछ जेल में मौजूद है। अरविंद केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'अरविंद केजरीवाल पिछले 20 दिनों से जेल में हैं तो अब तक उन्हें जेल का एक सामान्य डॉक्टर मॉनिटर कर रहा था। तो जेल प्रशासन किस आधार पर यह कह रहा था कि उनके पास सब सुविधाएं मौजूद हैं?

भाजपा पर आरोप लगाते हुए भारद्वाज ने कहा, 'भाजपा की केंद्र सरकार अरविंद केजरीवाल जी की हत्या करने की साज़िश रच रही है। नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार चाहती है कि अरविंद केजरीवाल की शुगर बढ़ी रहे। उन्हें इंसुलिन ना दी जाए। भाजपा की केंद्र सरकार चाहती है कि शुगर बढ़ने से उनकी किडनी, लीवर, हार्ट और आंखें ख़राब हो जाएं और उनकी मौत हो जाए।'

Also Read : NEWS : पति से लेती हैं घर खर्च के लिए पैसे तो इनकम टैक्स भेज सकता है नोटिस, पढ़ें | Nation One

You Might Also Like

Facebook Feed