सीएम दफ्तर के सामने करा मां-बेटी ने आत्मदाह प्रयास, विपक्ष का योगी सरकार पर हमला | Nation One
यूपी : लोकभवन के सामने दो महिलाओं ने आत्मदाह करने की कोशिश का प्रयास करा। इस मामले में एसएचओ जामो के अलावा छेड़छाड़ का विवेचक दारोगा व दो सिपाही निलंबित कर दिए गए हैं। एसपी ने एएसपी को पूरे मामले की जांच सौंप दी है। वहीं शुक्रवार को अखिलेश यादव ने सरकार पर सवाल उठाए थे तो वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने भी शनिवार को ट्वीट कर सरकार से इस मामले को गंभीरता से लेने को कहा है। https://twitter.com/Mayawati/status/1284313198221377536 सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज दोबारा इस मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा कि 'लोकभवन के सामने 2 महिलाओं द्वारा आत्मदाह की घटना, सोती हुई सरकार को जगाने के लिए क्या काफी नहीं है या फिर असंवेदनशील सरकार व मुख्यमंत्री जी किसी और बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं। क्या उप्र में सरकार नाम की कोई चीज है!' https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1284349209479573505 ओम प्रकाश राजभर ने भी किया ट्वीट वहीं सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भी इस मामले में ट्वीट किया है, लखनऊ में लोकभवन के बाहर जमीन विवाद में अमेठी निवासी मां-बेटी को न्याय न मिलने पर आत्मदाह करने को मजबूर होना पड़ा। भाजपा सरकार में गरीब, कमजोर को थाने, तहसील, ब्लाक स्तर पर न्याय नहीं मिल पा रहा है। बिना पैसा दिए कोई काम नहीं हो रहा, भ्रष्टाचार चरम पर है? उप्र की भाजपा सरकार न्याय व कानून व्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े दावे खूब करती है लेकिन धरातल पर सिर्फ हवा-हवाई है। यह योगी सरकार के मुंह पर जोरदार तमाचा है। झुलसी महिलाओं को उपचार मुहैया कराकर तत्काल न्याय दे सरकार, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। https://twitter.com/oprajbhar/status/1284131484207427584 नेशन वन से योगेश वालिया की रिपोर्ट