वेब स्टोरी

Maharashtra News: नासिक में में मुस्लिम आध्यात्मिक गुरु की गोली मारकर हत्या, अफगानिस्तान के रहने वाले थे सूफी गुरू | Nation One

Maharashtra News: महाराष्ट्र के नासिक जिले में मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु की हत्या कर दी गई है। बता दें कि 35 साल के आध्यात्मिक गुरु नासिक जिले के येवला कस्बे में रहते थे और अफगानिस्तान से ताल्लुक रखते थे।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को चार अज्ञात लोगों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं अभी हत्या का कारण पता नहीं चल सका है। हालांकि ये गुरु सूफी बाबा के नाम से जाने जाते थे।

कैसे मारी गोली

पुसिल के अनुसार यह घटना मुंबई से करीब 200 किलोमीटर दूर येवला कस्बे के एमआईडीसी इलाके में घटित हुई है। बता दें कि एक खुले भूखंड पर मंगलवार की शाम 35 साल के अफगानिस्तानी नागरिक ख्वाजा सैयद चिश्ती को सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई।

पुलिस ने बताया मृतक की पहचान ख्वाजा सैयद चिश्ती के तौर पर की गयी है जिन्हें सूफी बाबा भी कहा जाता था।

गोली मारकर फरार हुए हत्यारे

बताया जा रहा है कि हमलावर आए और सूफी बाबा को गोली मार कर एसयूवी गाड़ी लेकर मौके से भाग गये। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मुस्लिम धर्मगुरु को जख्मी हालत में सरकारी उप-जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Also Read: Uttarakhand: “आने वाले 5 साल में उत्तराखण्ड को पर्यटन क्षेत्र में सर्वोपरि बनाने का है लक्ष्य” – CM धामी | Nation One

वहीं पुलिस ने थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। और हत्यारों को पकड़ने के लिए लगातार कोशिशे कर रही है। दरअसल पुलिस ने संदेह जताया है कि किसी नजदीकी ने ही सूफी संत की हत्या की है।

You Might Also Like

Facebook Feed