वेब स्टोरी

मुरादाबाद में प्रिंसिपल का लाइव मर्डर, बाइक सवार बदमाशों ने की प्रिंसिपल की हत्या
मुरादाबाद में बदमाशों ने दिन दहाड़े एक स्कूल के प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या कर दी। पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है। विस्तार- उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्याके बाद बाइक सवार बदमाश गोली मारते ही घटनास्थल से फरार हो गए। हालांकि बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी है। जानकारी के अनुसार, मुरादाबाद के मझोला में स्कूल प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या कर दी गई घटना के वक्त प्रिंसिपल शबाबुल पैदल ही स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से बाइक पर आए दो बदमाशों ने प्रिंसिपल के सिर में गोली मार दी। और वारदात को अंजाम देने के बाद ही मौके से फरार हो गए। आस पास के लोग आनन-फानन में प्रिंसिपल को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना मझोला थाने के लकड़ी क्षेत्र की बताई जा रही है। मृतक भाजपा के महानगर मंत्री के स्कूल में थे प्रिंसिपल- प्रिंसिपल शबाबुल भाजपा के महानगर मंत्री शम्मी भटनागर के स्कूल में पढ़ाते थे। मंगलवार को रोज़ाना की तरह ही प्रिंसिपल शबाबुल पैदल स्कूल के लिए जा रहे थे। स्कूल से महज़ 50 मीटर की दूरी पर बाइक पर आए दो बदमाशों ने प्रिंसिपल को गोली मार दी। सिर में गोली लगते ही शबाबुल मुंह के बल सड़क पर गिर गए। देखिए वीडियो - 74c2b47-25f2-4090-bacf-aa0fbfa26e9cवीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर जमकर वायरल- घटना की सीसीटीवी फुटेज जैसे ही सामने आई तो उसका वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं शुरूआती जानकारी में सामने आया कि कुछ महीनों पहले स्कूल के एक छात्र ने आत्महत्या की ली थी। जिसमें छात्र के परिजनों प्रिंसिपल शबाबुल पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस में केस दर्ज करवाया था। प्रिंसिपल को गोली मारने वालों की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई हैं। एसपी सिटी कुमार विजय सिंह ने बताया कि पुलिस और एसओजी हत्यारोपी की तलाश में जुटे हैं।

You Might Also Like

Facebook Feed