वेब स्टोरी

Hijab Row : हिजाब के खिलाफ ईरानी महिलाओं का आंदोलन तेज, 3 लोगों की मौत | Nation One

Hijab Row : ईरान में हिजाब के खिलाफ महिलाओं का आंदोलन अब उग्र रूप लेता जा रहा है। तेहरान के अलावा भी कई शहरों में महिलाओं का आंदोलन तेज हो गया है और इस बीच कुर्दिस्तान में सुरक्षाबलों की फायरिंग में तीन लोगों की मौत हुई है।

महसा अमिनी नाम की जिस 22 वर्षीय युवती की पुलिस हिरासत में तबीयत बिगड़ने से मौत हुई थी। वह इसी प्रांत की रहने वाली थीं। ऐसे में कुर्दिस्तान में आंदोलनों का दौर तेज हो गया है।

बता दें कि ईरान में महिलाओं के लिए कड़ा ड्रेस कोड लागू है। यह पाबंदियां 1979 की ईरानी क्रांति के बाद लागू की गई थी। हालांकि 40 साल पहले अन्य देशों की तरह ही ईरान में भी महिलाओं को काफी आजादी थी।

Hijab Row : पुलिस की फायरिंग में 3 लोगों की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तेहरान में सैकड़ों की संख्या में जुटी महिलाओं और पुरुषों को हटाने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया था और आंसू गैस के गोले भी दागे थे।

ईरानी न्यूज इरना के अनुसार कुर्दिस्तान में पुलिस की फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई है। हालांकि राज्य के गवर्नर का कहना है कि ये मौतें पुलिस की फायरिंग में नहीं हुई हैं बल्कि इसके लिए 'आतंकी समूह' जिम्मेदार हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि ईरानी अथॉरिटीज ने विरोध प्रदर्शन करने वालों को देशद्रोही और आतंकी करार दिया है।

कुर्दिस्तान के साघेज में महसा अमीनी को पुलिस ने हिजाब पहनने पर अरेस्ट कर लिया था और उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। तीन दिनों तक कोमा में रहने के बाद अमीनी की मौत हो गई थी।

Hijab Row : हिजाब के विरोध में महिलाओं का उग्र आंदोलन

बता दें कि अमीनी की मौत के बाद से ईरान में गुस्सा भड़का है और दशकों बाद इतना बड़ा आंदोलन देखने को मिल रहा है। सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने अपने बालों को काटकर और हिजाब को जलाकर विरोध दर्ज कराया था।

तेहरान और तासनिम जैसे शहरों के विश्वविद्यालयों में छात्र बड़ी संख्या में रैलियां निकाल रहे हैं। यही नहीं अब यह आंदोलन तबरीज और हमदान जैसे शहरों तक पहुंच गया है।

इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी महिलाएं वीडियो शेयर कर रही हैं, जिसमें उन्हें तानाशाही मुर्दाबाद और आजादी के नारे लगाते हुए सुना जा सकता है। एक वीडियो में दिखता है कि कार के बोनट पर बैठी महिला अपने हिजाब को आग लगा देती है।

Also Read :Uttarakhand : धामी कैबिनेट में हो सकता है बड़ा बदलाव, BJP हाईकमान ने मांगी मंत्रियों की रिपोर्ट | Nation One

You Might Also Like

Facebook Feed