Crime : पत्नी को दिनदहाड़े फ्लाईओवर से नीचे फेंकने की कोशिश, पति पर कार्रवाई | Nation One
Crime : चेन्नई में एक पति अपनी पत्नी को पीटते हुए फ्लाईओवर से नीचे फेंकने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उसके बाद आरोपी पति को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी रोशन अपनी पत्नी के साथ स्कूटी पर कोयम्बेडु फ्लाईओवर पर पहुंचा। उसके बाद उसे उतारकर पीटने लगा। इस दौरान वहां मौजूद एक राहगीर ने इसका वीडिया बना लिया। रोशन अपनी पत्नी को पीटते-पीटते फ्लाईओवर से फेंकने की कोशिश करने लगा। वीडियो में रोशन की पिटाई से बदहवास पत्नी किसी भी तरह जान बचाने की कोशिश करती दिख रही है।
Crime : पुलिस ने किया आरोपी पति को गिरफ्तार
ग्रेटर चेन्नई पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी कि आरोपी पति रोशन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस मामले की आगे की जांच कर रही है।
Crime : एआईएडीएमके पार्टी के नेता ने ट्वीट किया वीडियो
एक्स यूजन डॉ कार्तिक कुप्पन ने पति-पत्नी के इस वीडियो को ट्वीट कर जानकारी दी थी। कार्तिक कुप्पन तमिलानाडु में एआईएडीएमके पार्टी से जुड़े हुए हैं। उनके ट्वीट पर पुलिस ने रिएक्ट किया। उन्होंने बताया कि आरोपी पति पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।