Chardham Yatra : बद्रीनाथ मार्ग पर बनेंगे 20 मेडिकल रिलीफ सेंटर, पढ़ें!
Chardham Yatra : चारधाम यात्रा 2025 के लिए प्रशासन ने तैयारियों को लेकर कमर कस ली है। खासकर श्रद्धालुओं की सेहत और आपात स्थिति में तुरंत मदद के लिए बद्रीनाथ मार्ग पर 20 नए मेडिकल रिलीफ पोस्ट (MRP) स्थापित किए जाएंगे। इन सेंटरों पर 24x7 डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी, जिससे किसी भी स्वास्थ्य आपदा से तुरंत निपटा जा सके। राज्य के स्वास्थ्य सचिव ने हाल ही में यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने साफ निर्देश दिए कि मेडिकल पोस्टों पर जरूरी दवाइयों, ऑक्सीजन सिलेंडर, जीवन रक्षक उपकरण और स्ट्रेचर जैसी सुविधाएं पूरी तरह से उपलब्ध हों। इसके साथ ही हर पोस्ट पर एंबुलेंस सेवा भी एक्टिव रहेगी।