जन जागरूकता अभियान : पुलिस महानिदेशक ने दिलाई अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ | Nation One
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव हेतु माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा देशभर में चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 09 अक्टूबर, 2020 को उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय, देहरादून में अनिल के0 रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड द्वारा कोविड-19 के नियमों का पालन करने और संक्रमण से खुद और दूसरों को बचाने को लेकर उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलायी गयी।
उक्त अवसर पर अशोक कुमार, महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, वी मुर्गेशन, पुलिस महानिरीक्षक, पीएम, पुष्पक ज्योति, पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक, रिधिम अग्रवाल, पुलिस उपमहानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, एन0एस0 नपलच्याल, पुलिस उपमहानिरीक्षक, फायर सहित पुलिस मुख्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।