उत्तराखंड के लिए गर्व का पल, पहाड़ी टोपी में नजर आए PM मोदी | Nation One
आज गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में उत्तराखण्ड के लिए गर्व का क्षण रहा, जब आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की परेड के मौके पर उत्तराखण्ड की टोपी पहन कर पहुंचे।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से भावनात्मक लगाव रहा है, उनके जीवन का एक हिस्सा भी यहां बीता है, केदारनाथ मंदिर में प्रधानमंत्री रहते हुए वो आते रहे हैं।
अब चाहे कुछ लोगों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड की टोपी पहनना आने वाले विधानसभा चुनाव को साधने पर नजर हो लेकिन यह उत्तराखंड के लिए एक बड़े गर्व का विषय तो जरूर है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा देश के राज्यों की संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए नजर आते हैं। आज भी पीएम मोदी उत्तराखंड की टोपी और मणिपुर के गमछे में नजर आए।