स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया प्रोटोकॉल, कोरोना रोगी योग करें और च्यवनप्राश खाएं | Nation One
नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को पोस्ट कोविड-19 मैनेजमेंट प्रोटोकॉल जारी किया है.प्रोटोकॉल के अनुसार कोरोना के मरीज ठीक होने के बाद जारी किए गए प्रोटोकॉल का पालन कर अपना हेल्थ सही रख सकते हैं.स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोविड-19 प्रोटोकॉल के मुताबिक कोरोना के मरीजों को मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग किया जाना चाहिए. इसके अलावा, पीने के लिए गर्म पानी अधिक से अधिक का प्रयोग करें.
प्रोटोकॉल में आगे कहा गया है कि मरीज आयुष मंत्रालय द्वारा जारी नियमों क पालन करें.इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 के मरीजों का इलाज करने वाले निजी अस्पतालों से भी आग्रह किया कि वे यह सुनिश्चित करें कि वायरल बीमारी से पीड़ित मरीजों को बिस्तर देने इनकार नहीं किया जाए और उनकी उचित देखभाल हो.
प्रोटोकॉल में ये नियम
– केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना मरीजों को चव्यनप्राश का सेवन करना चाहिए।
– मरीजों को इसके साथ ही आयुष कवध का प्रयोग भी करना चाहिए
– एडवाइजरी में प्रणायाम और मेडिटेशन का भी सलाह दिया गया है
– वहीं कोरोना मरीजों को स्मोकिंग न करने की नसीहत भी दी गई है।
– मरीजों को मास्क का इस्तेमाल करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
– पर्याप्त मात्रा में गर्म पानी पीएं।
– आयुष मंत्रालय के द्वारा बताई गई इम्युनिटी बढ़ाने वाली दवाओं का भी सेवन करें।
– घर पर या ऑफिस के काम धीरे-धीरे ही शुरू करें।
– पर्याप्त नींद ले और आराम करें।
– रोजाना योगासन, प्राणायाम और मेडिटेशन करें।
देश में कोरोना मरीजों की संख्या 47 लाख के पास
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 46,59,984 हो गई है। वहीं संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 77,472 हो गया है. हालांकि इस बीच राहत की एक बात यह है कि कोविड-19 संक्रमण से अब तक 36, 24, 196 लोग उबर चुके हैं.देश में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 77.77 फीसदी है.