
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के कार्यक्रम में साधु संतों का विरोध
मथुरा में आज हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का कार्यक्रम है। सांय करीब 5:00 बजे गोवर्धन रोड सतोहा के ब्लू डायमंड रिसोर्ट में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजक यश मीडिया एंटरटेनमेंट द्वारा कराया जा रहा है, जबकि हजारों लोगों को आयोजकों द्वारा टिकट वितरण किए गए जा चुके हैं।
साधु संतों का कहना है कि मथुरा कृष्ण की नगरी है।अगर इसमें किसी को कार्यक्रम करना है तो वह रासलीला, कृष्ण लीला का कार्यक्रम करें ,इस तरह के फूहड़ डांस हम मथुरा में बर्दाश्त नहीं कर सकते। प्रशासन को इसकी अनुमति को तत्काल निरस्त करनी चाहिए, इस तरह वह डांस करा कर कृष्ण की नगरी को बदनाम करने की साजिश की जा रही है।हम हर हाल में यह कार्यक्रम नहीं होने देंगे ,हम इस कार्यक्रम का किसी भी हद तक विरोध करेंगे।
सपना चौधरी के कार्यक्रम को लेकर साधु संतों में आक्रोश दिखाई दे रहा था ।उन्होंने एडीएम से तत्काल पूरे मामले पर कार्यवाही करने की मांग की,और सपना चौधरी के कार्यक्रम को रद्द करने की मांग की। आपको बता दें पूर्व में भी तीन बार सपना चौधरी का कार्यक्रम मथुरा में साधु संतों के विरोध के बाद रद्द हो चुका है।