बिकने जा रही अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की प्रॉपर्टी | Nation One
नई दिल्लीः दाऊद इब्राहिम भले ही दशकों पहले देश छोड़ फरार हो गया लेकिन, उसकी दहशत मुम्बई और आसपास के इलाकों में बरकरार रही पर, अब दिन बदल गए हैं. मुम्बई में उसकी संपत्तियों की सफल नीलामी के बाद साफेमा ने अब उसकी पुश्तैनी संपत्तियों की तरफ रुख किया है. साफेमा के मुताबिक़ रत्नागिरी के खेड़ में दाऊद की संपत्ति की नीलामी की जानी है.इसकी प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है. साफेमा के मुताबिक़ रत्नागिरी के खेड़ में दाऊद की कुल 13 संपत्ति हैं जिसमें से 7 की नीलामी की जानी है.
दाऊद का गांव महाराष्ट्र के रत्नागिरी में आता है. दाऊद इब्राहिम कासकर के पैतृक गांव महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के खेड़ तहसील की संपत्ति अब नीलाम होगी. स्मगलर्स एंड फॉरेन एक्स्चेंज मॅनिप्युलेटर्स (SAFEMA) एजेंसी डॉन दाऊद की संपत्ति की नीलामी करने वाली है. 10 नवंबर को ई -नीलामी के जरिये नीलामी की ये प्रक्रिया की जाएगी. दाऊद की जमीन और एक घर की नीलामी होगी.
6 नंवबर तक एप्लिकेशन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी और बिडिंग लगाने वालों के जरिये डिपॉजिट जमा करवाया जाएगा औए 10 नवंबर को ई-नीलामी, टेंडरिंग और सार्वजनिक बिडिंग ऐसे तीन प्रोसेस के जरिये ये नीलामी प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी. स्मगलर्स एंड फॉरेन एक्स्चेंज मॅनिप्युलेटर्स के मुताबिक, दाऊद के साथ ही उसके गुर्गे रहे ड्रग माफिया इकबाल मिर्ची की मुंबई की 2 संपत्तियों की भी नीलामी की जाएगी. ये दोनों संपत्ति सांताक्रूज के एक रिहायशी इमारत के अंदर के 2 फ्लैट हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है. इन दोनों फ्लैट का एरिया 1245 स्वाके यर फुट बताया जाता है और कीमत करीब 3 करोड़ 45 लाख रुपये है.
आपको बता दें, 1993 सीरियल बम धमाकों का आरोपी और अंतरराष्ट्रीय भगोडे आतंकी दाऊद इब्राहिम की मुम्बई में भी कई संपत्तियां जब्त थीं लेकिन, उन्हें नीलाम करने में सरकार को 25 साल से भी ज्यादा लग गए. साल 2018 में साफेमा दाऊद के गढ़ नागपाड़ा में बने रौनक अफ़रोज़ होटल, डाम्बर वाला बिल्डिंग और शबनम गेस्ट हाऊस को बेचने में क़ामयाब हुई थी. उसके बाद दाऊद की बहन हसीना पारकर का फ्लैट भी एजेंसी नीलाम करने में कामयाब रही.