उत्तराखंड: तंबाकू उत्पादों पर लगी रोक, बिक्री और स्टॉक पर प्रतिबंध
देहरादून: ये सबको पता है कि हर साल तंबाकू और धूम्रपान से लाखों लोगों की जिंदगियां तबाह होती है। फिर भी लोग इस जानलेवा चीज का सेवन करते है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक,1 अरब लोग धूम्रपान और तंबाकू का सेवन करते हैं, जिनमें से आधे प्रतिशत लोगों की सामान्य उम्र से पहले मृत्यु होने की संभावना बढ़ जाती है। 60 लाख लोग हर साल तंबाकू के सेवन से मर रहे हैं।
रिवेंद्र सरकार ने राज्य में पान मसाला के साथ…
वहीं उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार ने राज्य में पान मसाला के साथ प्रयोग में लाए जा रहे तंबाकू के उत्पादन, ब्रिकी व भंडारण पर रोक लगा दी है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। बृहस्पतिवार को औषद्यि प्रशासन आयुक्त नितेश कुमार झा की ओर से जारी आदेश के अनुसार प्रदेश में फिलहाल पान मसाला संग मिलने वाले तंबाकू के पैकेट पर एक साल तक प्रतिबंध रहेगा।
खाद्य सुरक्षा एवं मानक विनियम 2011 के तहत…
आदेश में कहा गया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक विनियम 2011 के तहत प्रदेश में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध है, बावजूद इसके प्रदेश में पान मसाला के साथ छोटे-छोटे पैकेट में तंबाकू बेचा जा रहा है। इसी को देखते हुए तंबाकू के पैकेट और निकोटिन युक्त गुटखा के निर्माण, भंडारण व बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
ये भी पढ़ें:VIDEO: ‘बोलो तारा रा’ गाकर चंडीगढ़ पुलिस बनाया NO PARKING गाना….