केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ० हर्षवर्धन ने नई दिल्ली में कोविड-19 के बारे में मंत्री समूह की 15वीं बैठक की अध्यक्षता की। इसमें संगरोधन नीति, कोविड-19 के प्रबंधन पहलुओं और केंद्र तथा विभिन्न राज्यों द्वारा उठाये गये कदमों पर चर्चा की गई।
मंत्री समूह को बताया गया कि कोरोना संक्रमित कुल मामलों के उन्यासी प्रतिशत रोगी 30 नगर निगम क्षेत्रों में हैं । बैठक में प्रवासी मजदूरों के अपने गृह क्षेत्र और विदेशों से भारतीयों के स्वदेश लौटने के कारण राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए पैदा होने वाली चुनौतियों पर भी चर्चा की गई।
मंत्री समूह को बताया गया कि आज तक उपलब्ध कुल आठ हजार 694 स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों मे 919 कोविड-19 समर्पित अस्पताल, दो हजार 36 कोविड स्वास्थ्य केंद्र और पांच हजार 739 कोविड केयर सेंटर हैं। कोरोना मरीजों के लिए 18 हजार से अधिक वेंटिलेटर उपलब्ध हैं।
केंद्र सरकार ने राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और केंद्रीय संस्थानों को 84 लाख 22 हजार एन-95 मास्क और करीब 48 लाख पी०पी०ई० किट उपलब्ध कराई गई हैं।
देश में इस समय प्रतिदिन लगभग तीन लाख पी०पी०ई० किट और करीब इतने ही एन-95 मास्क बनाये जा रहे हैं। निकट भविष्य में देश की जरूरतों को पूरा करने के लिए ये पर्याप्त हैं।
बैठक में विदेश मंत्री सुब्रहमण्यम जयशंकर, नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी और गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय भी उपस्थित थे।