प्रियंका बोलीं-योगी जी मोहरों के निलंबन से क्या होगा, इस्तीफा दें | Nation One
नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने हाथरस के कथित सामूहिक बलात्कार के मामले में कुछ पुलिस अधिकारियों के निलंबन के बाद कहा कि योगी जी, मोहरों’ के निलंबन से क्या होगा, आपको इस्तीफा देना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि हाथरस के जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक के फोन रिकॉर्ड सार्वजनिक किया जाना चाहिए ताकि पता चल सके कि किसके आदेश पर पीड़िता एवं उसके परिवार को कष्ट दिया गया।
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने ट्वीट किया, “योगी आदित्यनाथ जी, कुछ मोहरों को निलंबित करने से क्या होगा? हाथरस की पीड़िता, उसके परिवार को भीषण कष्ट किसके आदेश पर दिया गया?
हाथरस के डीएम, एसपी के फोन रिकार्ड सार्वजनिक किए जाएं।”
उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री जी अपनी जिम्मेदारी से हटने की कोशिश न करें.देश देख रहा है। योगी आदित्यनाथ इस्तीफा दो।”
.@myogiadityanath जी कुछ मोहरों को सस्पेंड करने से क्या होगा? हाथरस की पीड़िता, उसके परिवार को भीषण कष्ट किसके ऑर्डर पर दिया गया? हाथरस के डीएम, एसपी के फोन रिकार्ड्स पब्लिक किए जाएँ। मुख्यमंत्रीज अपनी जिम्मेदारी से हटने की कोशिश न करें। देश देख रहा है @myogiadityanath इस्तीफा दो
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 2, 2020
आपको बता दें, 19 वर्षीय लड़की से कथित सामूहिक बलात्कार के मामले में हाथरस के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर और चार अन्य पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया गया है। बाद में प्रियंका ने एक अन्य ट्वीट में एक पत्रकार और पीड़िता के भाई के बीच कथित फोन बातचीत लीक होने को लेकर एक मीडिया संस्थान के बयान को टैग किया।
नकवी ने साधा था भाई-बहन पर निशाना
प्रियंका गांधी ने गुरुवार को जब भाई राहुल के साथ पीड़िता के परिवार से मुलाकत के लिए हाथरस जाने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। इस पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने दोनों भाई बहन पर निशाना साधा था। नकवी ने कहा था कि, यह पॉलिटिकल पर्यटन पराक्रमी लोग हैं। यहां पीड़ित के आंसू पोछने नहीं बल्कि, फ़ोटो खिंचवाने जाना चाहते हैं। साथ ही यह भी कहा था, इनको यह बात समझ में नहीं आती कि, जो ऐसी दर्दनाक घटनाएं होती हैं उन पर सियासत नहीं होनी चाहिए।