लखनऊ : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने एक बार फिर योगी सरकार पर हमला बोला है।
उन्होंने लखनऊ में रोजगार की मांग कर रहे युवाओं पर लाठीचार्ज पर विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि युवा परीक्षा पास कर चुके हैं।
पद खाली पड़े हैं और रोजगार मांगने पर सरकार उन्हें लाठियों से मार रही है। उन्होंने ट्ववीट कर कहा कि युवाओं को लाठियां नहीं, रोजगार देने से भारत मजबूत बनेगा।
बता दें कि आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव ने लखनऊ में डेरा डाल लिया है। वह पुराने कांग्रेसियों और आम लोगों के बीच जाकर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के लिए माहौल तैयार करने में जुटी हैं।
उनके नेतृत्व में कांग्रेस द्वारा जनसंपर्क अभियान भी चलाया जा रहा है। संगठन मजबूत करने के साथ ही प्रियंका गांधी लगातार योगी सरकार पर हमलावर हैं। वह योगी सरकार की नीतियों पर जमकर प्रहार कर रही हैं।
वह कोरोना काल से ही लगातार योगी सरकार पर हमला कर रही हैं। गंगा में शव मिलने का मामला हो अथवा आगरा के श्रीपारस अस्पताल में आक्सीजन के मॉकड्रिल का मामला।
वह लगातार योगी सरकार की नीतियों और मंशा पर सवाल उठा रही है। उन्हें अंदाजा हो चुका है कि केंद्र की सत्ता पाने के लिए उत्तर प्रदेश को जीतना जरूरी है और यही कारण है कि वह प्रदेश में सक्रिय हैं।