उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत के लिए सियासी पार्टी जोर-शोर से प्रचार प्रसार में जुटे हुए है। बीजेपी और कांग्रेस जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ने चाहते हैं। जारी रैली के बीच मथुरा में एक हादसे में प्रियंका गांधी की जान बाल-बाल बच गई।
बता दें कि सुरक्षा कर्मियों ने ऐन मौके पर बिजली के तार को पकड़ लिया वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
मथुरा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रोड शो कर रही थी। इस दौरान उनके सुरक्षा में चूक देखने को मिली।
जानकारी के अनुसार प्रियंका गांधी का काफिला जब छत्ता बाजार के भीतर से गुजर रहा था तभी यहां बिजली का एक तार प्रियंका गांधी के मुंह पर टकराने से बाल-बाल बचा।
गनीमत ये रही कि सुरक्षाकर्मियों ने बिजली के तार को वक्त रहते पकड़ कर हटा दिया। जिसके चलते यह हादसा टल गया।