प्रियंका चतुर्वेदी ने स्मृति ईरानी पर कसा तंज, कहा- क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थीं

प्रियंका चतुर्वेदी ने स्मृति ईरानी पर कसा तंज, कहा- क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थीं

दिल्ली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से लोकसभा का चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने स्मृति ईरानी के हलफनामे में बताई गई एजुकेशन पर केंद्रीय मंत्री पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ‘एक नया सीरियल आने वाला है क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थी। इसकी शुरुआती लाइन होगी- ‘क्वालिफिकेशन के भी रूप बदलते हैं, नए-नए सांचे में ढलते हैं। एक डिग्री आती है, एक डिग्री जाती है, बनते हलफनामे नए हैं…क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थीं।’

यह भी पढ़ें: जॉन की फिल्म ‘RAW’ बॉक्स ऑफिस पर मचा रही धमाल, कमा डाले इतने करोड़

कांग्रेस पहले भी स्मृति ईरानी की डिग्री को लेकर उन्हें घेरती आई है लेकिन इस बार जब स्मृति ने खुद को 12वीं पास बताया है तो कांग्रेस और भी हमलावर हो गई है। पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने इस पर तंज करते हुए स्मृति की टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की थीम लाइन पर कहा, क्वालिफिकेशन के भी रूप बदलते हैं, नए-नए सांचे में ढलते हैं, एक डिग्री आती है, एक डिग्री जाती है, बनते एफिडेविट नए हैं’। इसके लिए प्रियंका ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गाना गाकर स्मृति पर निशाना साधा।