चुनाव से पहले कांग्रेस का जनता से वादा, सरकार बनी तो गरीब परिवारों को मिलेेेंगे सालाना इतने हजार रुपये
दिल्ली: देश में गरीबी मिटाने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है। देश में गरीबी मिटाने का संकल्प लेते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अगर इस बार कांग्रस की सरकार बनी तो देश के 20 फीसदी सबसे गरीब परिवारों को हर साल 72,000 रुपये दिए जाएंगे। वही इसी के साथ उन्होंने आगे कहा कि इस स्कीम से देश के करीब 25 करोड़ लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। इस स्कीम का नाम ‘न्याय योजना’ दिया गया। बता दें कि राहुल गांधी ने अपनी दादी इंदिरा गांधी के ‘गरीबी हटाओ’ की तर्ज पर यह दावा किया है कि वह देश से गरीबी को पूरी तरह से खत्म कर देंगे।
यह भी पढ़ें: लोस चुनाव: एक साथ देवभूमि में जीत का मंत्र फूकने आएंगे मोदी, शाह और योगी समेत 40 दिग्गज नेता
इसी के साथ उन्होने कहा कि न्यूनतम आय की यह योजना चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएगी और गरीबों के बैंक खातों में सीधे पैसा डाला जाएगा। कांग्रेस की इस योजना को मनरेगा पार्ट-2 माना जा रहा है। दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने यह घोषणा करने के बाद पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना सांधा। मोदी पर निशाना सांधते हुए उन्होने कहा कि 5 सालों में जनता को काफी मुश्किलें हुईं, ऐसे में कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि हम गरीबों से न्याय करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि इस तरह की न्यूनतम आय योजना दुनिया में कहीं नहीं है। उन्होंने साफ करते हुए कहा कि न्यूनतम आय सीमा 12,000 रुपये होगी और इतना पैसा देश में मौजूद है।