राफेल डील पर प्रधानमंत्री ने देश को धोखा दिया : राहुल गांधी
नई दिल्ली : फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद द्वारा राफेल डील पर नया खुलासा करने के बाद से कांग्रेस और हमलावर हो गई है। इस डील में अनिल अंबानी की एंट्री को लेकर खुलासा होने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सबसे बड़ा हमला बोला है।
ज़रूर पढ़ें : नहीं रहे उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी शमशेर सिंह बिष्ट…
उन्होंने कहा कि राफेल डील पर प्रधानमंत्री ने देश को धोखा दिया है। उन्होंने बंद दरवाजे के पीछे निजी तौर पर दखल देकर राफेल डील करवाई। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री ने बंद दरवाजे के पीछे निजी तौर पर राफेल डील पर बात की और इसमें बदलाव कराया। फ्रांस्वा ओलांद को धन्यवाद, हम अब जानते हैं कि उन्होंने(मोदी ने) दिवालिया अनिल अंबानी के लिए अरबों डॉलर्स की डील कराई। प्रधानमंत्री ने देश को धोखा दिया है। उन्होंने हमारे सैनिकों की शहादत का अपमान किया है।
The PM personally negotiated & changed the #Rafale deal behind closed doors. Thanks to François Hollande, we now know he personally delivered a deal worth billions of dollars to a bankrupt Anil Ambani.
The PM has betrayed India. He has dishonoured the blood of our soldiers.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 21, 2018
दरअसल, पूरा विवाद फ्रेंच न्यूज वेबसाइट मीडियापार्ट में शुक्रवार को छपे लेख के बाद आया। फ्रेंच भाषा में छपे इस लेख में फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के हवाले से कहा गया है कि अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस के साथ करार करने में फ्रांस सरकार की कोई भूमिका नहीं थी। राफेल डील के लिए भारत सरकार ने अनिल अंबानी की रिलायंस कंपनी का नाम प्रस्तावित किया था। लिहाजा दसॉ एविएशन कंपनी के पास कोई और विकल्प नहीं था। इसके अलावा कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने इस लेख को रीट्वीट करते हुए ओलांद से राफेल डील की कीमत बताने का आग्रह किया है। उन्होंने ओलांद से कहा, “आप यह भी बताएं कि राफेल की साल 2012 में 590 करोड़ रुपये की कीमत साल 2015 में 1690 करोड़ कैसे हो गई? करीब-करीब 1100 करोड़ की वृद्धि। मैं जानता हूं कि यूरो की वजह से यह कैलकुलेशन की दिक्कत नहीं है।
President ( Former) Francois Hollande should also enlighten us how the price went up from 590 crores in 2012 to 1690 crores in 2015 per Rafale fighter jet? Escalation of a mere 1100 crores. I am sure the Euro equivalent would not be a problem to calculate @jubouissou @fhollande https://t.co/j9aJbc6EAy
— Manish Tewari (@ManishTewari) September 21, 2018
इससे पहले भी राहुल गांधी राफेल डील में अनिल अंबानी को शामिल किए जाने पर लगातार केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी से लगातार सवाल पूछते रहे हैं। इससे पहले राफेल डील को लेकर मोदी सरकार पर हमला करते हुए राहुल ने कहा था, यूपीए सरकार ने 126 विमान खरीदने का करार किया था, जिसमें एक विमान की कीमत 526 करोड़ रुपये तय की गई थी। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए कांट्रैक्ट में 1600 करोड़ रुपये का रेट रखा गया। उन्होंने आरोप लगाया कि अनिल अंबानी ने अपनी पूरी जिंदगी में विमान नहीं बनाया, मगर मोदी ने रक्षामंत्री से बिना पूछे अनिल अंबानी को कांट्रैक्ट दे दिया।