अमेरिका समेत तीन देशों की यात्रा पर रवाना हुए मोदी
नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अमेरिका समेत तीन देशों के दौरे पर रवाना हुए। उन्होंने कहा कि नई भू-राजनीतिक परिस्थितियों में द्विपक्षीय सहयोग की नई संभावनाएं तलाशनी हैं। भारत और अमेरिका के बीच मजबूत रिश्तों से अन्य देशों को भी लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से 26 जून को मिलेंगे। अमेरिका से पहले मोदी पुर्तगाल और नीदरलैंड जाएंगे। मोदी ने ट्वीट किया मेरी अमेरिका यात्रा का लक्ष्य दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत बनाना है। वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में ऐसा बेहद जरूरी है। फेसबुक पर पोस्ट एक बयान में प्रधानमंत्री ने कहा कि वह ट्रंप के न्योते पर 25 जून से दो दिन के लिए वाशिंगटन जा रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति और मेरी फोन पर बातचीत हो चुकी है। भारत-अमेरिका के बीच सकारात्मक द्विपक्षीय सहयोग समय की आवश्यकता है। ट्रंप से बातचीत के बाद मैं निश्चिंत हूं कि भारत और अमेरिका के पारस्परिक संबंध सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। अमेरिका के साथ भारत बहुस्तरीय साझेदारी सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है।