लंबी बीमारी के बाद पाक के पूर्व PM नवाज शरीफ की पत्नी का निधन…
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज का लंदन के एक अस्पताल में निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका कई महीनों से कैंसर का इलाज चल रहा था। नवाज शरीफ व मरियम वर्तमान में रावलपिंडी के अदियाला जेल में भ्रष्टाचार के मामले में सजा काट रहे हैं।
गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि नवाज शरीफ, उनकी बेटी मरियम व उनके दामाद मोहम्मद सफदर को कुलसुम नवाज के जनाजे में भाग लेने के लिए पैरोल दी जाएगी। इससे पहले दिन में कुलसुम (68) की हालत बिगड़ने पर उन्हें जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया था। कुलसुम नवाज को बीते साल अगस्त में लिम्फोमा कैंसर की पहचान हुई थी और इसके बाद से वह लंदन में थीं, जहां उनकी कई सर्जरी की गई।
यह भी पढ़े: कोटद्वार नेशनल हाईवे पर गहरी खाई में गिरी बोलेरो,चार लोग घायल..
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पति को अयोग्य करार दिए जाने के बाद कुलसुम नवाज लाहौर के एनए-120 निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुई थीं। नवाज शरीफ के 1999 के सैन्य विद्रोह के बाद निर्वासन के दौरान कुलसुम ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की बागडोर संभाली थी और 1999 से 2000 तक इसकी अध्यक्ष रहीं।प्रधानमंत्री इमरान खान ने दुख जताया और सरकार से इस समय परिवार को कानून के अनुसार सभी मदद देने का भरोसा दिया।