Coronavirus पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश, देशवासियों से की ये अपील |Nation One
कोरोना वायरस को लेकर दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। भारत में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। वहीं हिंदुस्तान में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 4 हो चुकी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस के मुद्दे पर देश को संबोधित किया।
पीएम मोदी ने कहा, ‘पिछले 2 महीने से हम लगातार दुनिया से आ रही चिंताजनक खबरें देख रहे हैं। 2 महीनों में भारत के लोगों ने इस महामारी का डटकर मुकाबला किया है। कोरोना वायरस ने पूरी मानव जाति को संकट में डाला है।’ पीएम मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील की है।
जनता कर्फ्यू पर पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज प्रत्येक देशवासी से एक और समर्थन मांग रहा हूं। जनता कर्फ्यू यानि जनता के लिए जनता द्वारा खुद पर लगाया गया कर्फ्यू। इस रविवार, यानि 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी देशवासियों को जनता-कर्फ्यू का पालन करना है। उन्होनें कहा कि 22 मार्च को हमारा ये प्रयास हमारे आत्म-संयम देशहित में कर्तव्य पालन के संकल्प का एक प्रतीक होगा। 22 मार्च को जनता-कर्फ्यू की सफलता इसके अनुभव, हमें आने वाली चुनौतियों के लिए भी तैयार करेंगे।
https://www.facebook.com/nationone.tv/videos/2856842064382573/