प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अम्पन चक्रवात के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे | Nation One

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी देश के कुछ भागों में चक्रवात से उत्‍पन्‍न स्थिति की समीक्षा के लिए आज शाम एक उच्‍चस्‍तरीय बैठक करेंगे। बैठक में गृह मंत्रालय और राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के वरिष्‍ठ अधिकारी भाग लेंगे।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात अगले छह घंटों में और तीव्र हो जाएगा। बुधवार तक इसके 155 से 185 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से भारत-बंगलादेश समुद्र तट को पार करने की संभावना है।

आज सुबह साढ़े आठ बजे यह चक्रवात बंगाल की खाड़ी  में दीघा से 930 किलोमीटर दूर दक्षिण दक्षिण-पश्चिम दिशा में केन्द्रित था और आठ किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से उत्‍तर और उत्‍तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा था।

इस चक्रवात के चलते तटवर्ती ओडिसा में आज शाम से कई स्‍थानों पर हल्‍की से मध्‍यम और कुछ स्‍थानों पर तेज बारिश हो सकती है। मछुआरों को बृहस्‍पतिवार तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है और जो मछुआरे समुद्र में गये हुए हैं, उन्‍हें तुरन्‍त वापस लौटने को कहा गया है।