प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में कोविड स्थिति की समीक्षा की | Nation One

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस बात पर बल दिया है कि कोविड महामारी को परास्‍त करने के लिए जांच, निगरानी और उपचार की रणनीति अपनाई जानी चाहिए। अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में कोविड की स्थिति की वर्चुअल माध्‍यम से समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने संक्रमित लोगों के संपर्क में आये लोगों का पता लगाने और जल्‍द से जल्‍द जांच रिपोर्ट उपलब्‍ध कराने पर बल दिया।

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना को फैलने से रोकने और संक्रमित लोगों के समुचित उपचार के लिए वाराणसी में जांच, बिस्‍तरों, दवाओं, वैक्‍सीन और श्रमशक्ति के बारे में जानकारी ली। उन्‍होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता को जल्‍द से जल्‍द हरसंभव सहायता उपलब्‍ध कराई जाये।

प्रधानमंत्री ने इस बात पर बल दिया कि दो गज की दूरी, मास्‍क है जरूरी, नियम का हर किसी को पालन करना चाहिए। उन्‍होंने टीकाकरण अभियान के महत्‍व पर बल देते हुए कहा कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के हर व्‍यक्ति को वैक्‍सीन लेने के बारे में जागरूक बनाया जाना चाहिए। उन्‍होंने प्रशासन से वाराणसी की जनता को पूरी संवेदनशीलता के साथ हरसंभव सहायता उपलब्‍ध कराने को कहा।

प्रधानमंत्री ने वाराणसी के जन प्रतिनिधि के रूप में आम जनता से सुझाव लेने का निरंतर अवसर मिलने पर संतोष व्‍यक्‍त किया। उन्‍होंने कहा कि पिछले पांच-छह वर्षों में वाराणसी में स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी बुनियादी ढांचे के विस्‍तार और आधुनिकीकरण से कोरोना से लड़ाई में मदद मिली है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वाराणसी में बिस्‍तरों, आई.सी.यू. और ऑक्‍सीजन की उपलब्‍धता बढ़ाई जा रही है। कोविड मरीजों की बढ़ती संख्‍या के दबाव के मद्देनज़र उन्‍होंने हर स्‍तर पर प्रयास बढ़ाने की आवश्‍यकता पर विशेष बल दिया। उन्‍होंने कहा कि वाराणसी के प्रशासन ने जितनी तेजी से काशी कोविड रिर्पोन्‍स सेंटर की स्‍थापना की उतनी ही तेजी से प्रत्‍येक कार्य किया जाना चाहिए।