प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कोरोना महामारी की चुनौती से निपटने के लिए समन्वित प्रयासों की जरूरत पर जोर दिया | Nation One

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत विश्‍व के अन्य देशों की सहायता के लिए लगातार प्रयासरत है और वह ऐसा करना जारी रखेगा। उन्होंने कहा है कि थकने पर ठहर जाना समस्या का समाधान नहीं है और हम सबको कोरोना महामारी का मिलकर मुकाबला करना होगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने यह बात बुद्ध पूर्णिमा पर आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में कही। यह कार्यक्रम कोरोना योद्धाओं के सम्मान में आयोजित किया गया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत बिना किसी भेदभाव के, देश-विदेश के हर जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता के लिए दृढ़ता से खड़ा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बुद्ध भारत में सिद्धि और आत्म-सिद्धि–दोनों के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि आत्म-सिद्धि की भावना से ही भारत मानवता और विश्व समुदाय के हित में काम कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत देशवासियों की जान बचाने के लिए तो हरसंभव प्रयास कर ही रहा है, विश्व समुदाय के प्रति भी भारत अपने उत्तरदायित्व का निर्वाह कर रहा है।

उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध के वचन और उनकी शिक्षा भारत को मानवता की सेवा के लिए संकल्पित करती है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बुद्ध, सेवा और समर्पण का पर्याय हैं और इस मुश्किल घड़ी में कईं लोग दूसरों की मदद करने, कानून-व्यवस्था बनाय़े रखने, संक्रमितों का इलाज करने और साफ-सफाई बनाये रखने के लिए चौबीसो घंटे चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये सभी कोरोना योद्धा प्रशंसा और सम्मान के पात्र हैं।